अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस ट्रेड यूनियन द्वारा वार्ड पार्षद छन्नूू हरोडे के खिलाफ निगम आयुक्त के नाम दिया ज्ञापन
 अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस ट्रेड यूनियन द्वारा वार्ड 41 के पार्षद छन्नू हरोडे द्वारा 18 दिसम्बर को वार्ड दरोगा के साथ अभद्र व्यवहार करने, गाली गलौैच व जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने एवं वार्ड में सफाई कार्र्य बंद करवाने पर निगम आयुक्त संजना जैन के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन मेंं मांग की गई कि उक्त पार्षद द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने का कार्य किया गया है, अत: निगम द्वारा उक्त पार्षद के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज कराया जाए। छन्नु हरोडे का व्यवहार शुरू से ही अच्छा नहीं रहा है इनकेे कार्यकाल में 8 से 10 दरोगा बदल चुके हैं। पार्षद के व्यवहार की यूनियन द्वारा कड़ी निंदा की गई । संगठन के शहर अध्यक्ष रूपेश कल्याणे ने कहा कि पार्षद द्वारा जो दरोगाओं पर आरोप लगाए गए हैं वे पूर्णत: गलत है जबकि पार्षद अपने घर का कार्य करवाने के लिए दरोगा पर दबाव बनाता था एवं अपने पद का डर दिखाकर वार्ड से हटाने व कार्य से बंद करने की धमकी देता था। कल्याणे ने मांग की है कि अतिशीघ्र पार्षद पर कार्यवाही की जाए अन्यथा समस्त कर्मचारी सफाईबंद हड़ताल पर चले जाएंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजू सांगते, अशोक कल्याणे, अनिल खरे, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, कमल नरवले, महेश लोट, वीरेन्द्र शिंदेे, मंगल घारू, लक्षमण वेद आदि उपस्थित थे।